रांची, अक्टूबर 23 -- कांके, प्रतिनिधि। बारह पड़हा सोहराई जतरा समिति नगड़ी कांके के तत्वावधान में आयोजित महिला एवं पुरुष वर्ग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबले के बाद सुदेश महतो ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज कांके और आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में इच्छाशक्ति हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी खिलाड़ी रह चुके है...