रुडकी, सितम्बर 26 -- स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्यालय में शुक्रवार को 10वां आराधना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी श्रद्धानन्द और प्राचार्य गिरीश चन्द्र उनियाल ने किया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कर मीना नौटियाल और चेतना मेहता ने बच्चों को कार्यक्रम के बारें में बताया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। मुख्य अतिथि स्वामी श्रद्धानन्द ने कहा कि विधालय में समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है केवल उन्हें परखने और तरासने की आवश्यकता है। प्रतिभाशाली बच्चों से दूसरे बच्चों को प्रेरणा ले...