रिषिकेष, जून 11 -- ऋषिकेश शहर में एक नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बुधवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और पीड़िता का हाल जाना। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को परिजनों ने बताया कि उक्त आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी बातों में उसे फंसा लिया था। मामले में ऋषिकेश पुलिस ने दो आरोपी युवकों को पॉक्सो के तहत गिरफ्तार किया। कुसुम कंडवाल ने एसपी देहात जया बलूनी से फोन पर वार्ता करते हुए ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो बाहर से आकर शहर और समाज का माहौल खराब कर रहे हैं। वहीं उन्होंने राय...