एटा, मई 19 -- विद्युत वितरण निगम की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को छह-छह महीनों तक बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। इसका का खामियाजा उपभोक्ताओं को एक साथ कई-कई महीनों का बिल ब्याज सहित जमा करके भुगतना पड़ रहा है। जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रुप से हर महीने बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। कई-कई महीनों का एक साथ इकट्ठा बिल मिलने पर लोगों के लिए बेहद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित क्षेत्रों में विद्युत वितरण निगम द्वारा नियुक्त किए मीटर रीडर और कर्मचारी महीनों तक बिल निकालने नहीं आ रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल पर पेनाल्टी भी भुगतनी पड़ रही हैं। निधौली कला ब्लॉक क्षेत्र के गांव वसुंधरा, विशनपुर, खेड़ा, नगला गलुआ, नगला भूरा, नगला सेवा आदि गांव के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं न...