कटिहार, दिसम्बर 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में सोमवार को लव कुश संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकला गया। एड्स जैसी भयानक बीमारी की रोकथाम को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखा हुआ दर्जनों बैनर हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए प्राणपुर मुख्यालय, अंबेडकर चौक होते हुए सिरण्डा गांव में नुक्कड़ नाटक कर आम जनता को जागरूक किया। जागरूकता रैली में कॉलेज के डायरेक्टर सह चेयरमैन लव कुश, सभी शिक्षक, एएनएम, जीएनएम उपस्थित थे। आकर्षक रूप से हो रहे विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ काफी संख्या में जुट गई। जिसमें सर्वाधिक महिलाओं की संख्या देखी गई। सबों ने नुक्कड़ नाटक को देख कर कलाकारों की प्रशंसा कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...