बोकारो, जून 28 -- चास प्रतिनिधि। चास ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मां दुर्गा, मां काली मंदिरों में विपदतारिणी की पूजा-अर्चना किया गया। जिसमें चास पुराना बाजार स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, बड़ा दुर्गा मंदिर, महावीर चौक स्थित सार्वजनिक काली मंदिर, जोधाडीह मोड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, भवानीपूर दुर्गा मंदिर, कालापत्थर, पुपुनकी, बाधाडीह, चौरा, तेलीडीह, हरला साईड काली मंदिर सहित अन्य जगहों के मंदिरों में विधिविधान से माता विपदतारिणी की पूजा अर्चना की गई। इस बाबत पंडित जठू मिश्रा ने बताया कि मां की इस रूप की पूजा बहुत ही लाभ दायक है। मान्यता है कि सालभर माता संबंधित श्रद्धालुओं के परिवार की किसी भी प्रकार के विपत्ती को टालने व कम करने की कार्य करती है। उन्होंने कहा कि हालांकि सभी को उनके कर्मो के अनुसार दुख व सुख की प्राप्ति होती है। लेकिन इ...