रामपुर, अगस्त 17 -- सैदनगर। विकासखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली जबकि जगह-जगह मिठाइयां बताकर खुशी का इजहार किया गया। विकासखंड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख मोहित सैनी ने ध्वजारोहण किया। जवाहर जूनियर हाई स्कूल खेमपुर में प्रबंधक शकील अहमद, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेमपुर में प्रबंध के तारिक अली एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय इमरता में प्रधान मोहम्मद अफजाल, कुम्हरिया में फिरोज खां, बढ़ापुरा में बाबूराम, नवाबगंज में मास्टर हरचरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। सीगनखेड़ा मैं किसान सेवा केंद्र के सभापति महेंद्र सिंह लोधी ने झंडा फहराया। बगरब्बा में समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान कमाल हुसैन ने, बहादुरगंज में इस्लाम उर्फ बबलू ने ध्वजारोहण किया। दौकपुरी मैं प्रधान सगीर अहमद, भोट बक्काल म...