सहारनपुर, अगस्त 19 -- देवबंद कोतवाली और नगाल थाना क्षेत्र के कुछ गांव में बीती रात ड्रोन जैसी आकृति आसमान में दिखाई देने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। हालांकि चंदेना कोली गांव में ग्रामीणो ने एक उड़ता हुआ ड्रोन गिराया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि कुछ गांव में चोरों के होने की सूचना पर फायरिंग होनो से दहशत फैल गई। लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया। कोतवाली देवबंद और नागल के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार रात के समय ड्रोन उड़ते देखे जाने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गांव चंदेना कोली में ग्रामीणो द्वारा गिराया गया ड्रोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। गांव गंगदासपुर जट्ट में भी ड्रोन जैसी आकृति आसमान में रात के समय उड़ती देखे जाने से ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए...