कोडरमा, अगस्त 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान को जिले में और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋतुराज ने की। इस दौरान उन्होंने क्षय रोग/टीबी मुक्त भारत अभियान की बिंदुवार समीक्षा की और जिला स्तर पर अभियान को सशक्त बनाने हेतु आवश्यक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निदेशित किया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में टीबी जांच की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही प्रत्येक प्रखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में टीबी के प्रति अधिक संवेदनशील आबादी की पहचान कर सूची तैयार करने और उसे जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने...