फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और भू-जल स्तर को सुधारने के लिए शुरू की गई जोहड़ विकास योजना केवल कागजों में ही सीमित नजर आ रही है। सरूरपुर गांव का भी यही हाल है। गांव का जोहड़ (तालाब) वर्षों से साफ-सफाई और मरम्मत के अभाव में ओवरफ्लो होकर गलियों में पानी फैला रहा है। इससे ग्रामीणों की आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों पहले गांव में पानी का संरक्षित करने के लिए करीब एक एकड़ क्षेत्र में तालाब बनाया गया था। अब इस तालाब की हालत बेहद खराब बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जोहड़ का पानी सड़क पर भर जाता है और कई बार राहगीरों को गहरे पानी में फंसकर निकलना पड़ता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्त...