बाराबंकी, मई 13 -- कुमारगंज,संवाददाता। आपात स्थिति में त्वरित फीडबैक देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के चौकीदारों को साइकिल के साथ टॉर्च, साफा और सीटी दी गई। थाना कुमारगंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार को थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आठ चौकीदारों को विभाग द्वारा प्रदत्त साइकिलें वितरित कीं। साइकिल पाकर चौकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों की कार्यक्षमता को बढ़ाना और उनकी गतिशीलता को सुगम बनाना है। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि जिन चौकीदारों को साइकिलें दी गई हैं, उनमें विंध्या प्रसाद (नरेन्द्रा भादा), देवतादीन (पूरे लाल खां), बब्बन (तुरसमपुर), रघुनाथ यादव (धमथुआ), वेद प्रकाश पांडे (उधुई), धमसादीन (मांझगाव), सोमनाथ यादव (चिलबिली), और राम अभिलाख (हरदोईया) शामिल है...