अमरोहा, जुलाई 24 -- थाना क्षेत्र के गांव कैसरा में शेरपुर मार्ग पर शमीम का परिवार रहता है। मंगलवार देर शाम दीवार के सहारे चोर उसके घर में घुस आए। परिजनों को आहट होने पर वह शोर मचाते हुए बाहर की दौड़े। आसपास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। पीआरवी को भी बुला लिया गया। पुलिस ने तलाशी ली तो कोई चोर भी वहां नहीं मिला। इसके अलावा क्षेत्र के गांव शहवाजपुर गुर्जर में भी चोरों के देखे जाने के दावे के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा रहा। उधर, बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव लिसड़ी खुर्द में भी चोरों को देखे जाने की अफवाह फैली रही। यहां भी ग्रामीणों ने पीआरवी को बुलाया। थाना पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार गया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुसतैदी के साथ जुटी है। ...