चम्पावत, अक्टूबर 11 -- चम्पावत जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला का मंचन चरम पर पहुंचता जा रहा है। कोट अमोड़ी की रामलीला का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इधर मिरतोला और सैंदर्क में रामलीला जारी है। अमोड़ी की रामलीला में रावण वध, राज्याभिषेक के बाद लोहाघाट कला दर्पण की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। यहां मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद बोहरा, विशिष्ट अतिथि सुंदर बोहरा, बलदेव भट्ट, बालकृष्ण भट्ट, गोविंद बल्लभ, हेतराम भट्ट, उमाशंकर भट्ट, श्याम सुंदर, हरीश चंद्र, ललित मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे। इधर क्वैराला घाटी के मिरतोला और सैंदर्क में रामलीला जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...