मिर्जापुर, अगस्त 30 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गणपति बप्पा पूजन समारोह की ग्रामीण क्षेत्रों में धूम है। क्षेत्र के मदापुर गांव में भगवान श्रीगणेश पूजन विधि-विधान से चल रहा है। पूजा पंडाल में भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए सुबह शाम श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। विघ्ननहर्ता के दर्शन कर जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। गणेश पूजन समिति के यजमान के विश्व भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पांच दिवसीय गणेश पूजन का कार्यक्रम है। प्रतिदिन सुबह शाम को आरती में हजरों की संख्या में श्रद्धालु आरती ले रहे हैं। अंतिम दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। हौसला प्रसाद, विश्व भूषण, शीतला प्रसाद, विवेकानंद, माता प्रसाद, पारब्रह्म, हीरामणि, आकाश, डमडम, किशन, कुणाल, अंश, पीहू, श्रद्धा, छोटी, डुग्गू, संगम, भानु आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...