मऊ, जनवरी 28 -- मऊ। जनपद के ग्रामीण इलाकों में रविवार को गणतंत्र दिवस की धूम रही। प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही पंचायत भवन, ब्लाक मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान भारत माता के जयकारे भी लगाए। साथ ही देशभक्ति कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया। दोहरीघाट संवाद के अनुसार मादी बाजार स्थित पं. रामलखन शिक्षण संस्थान पर प्रबंधक गिरीशचंद शुक्ला, आंगनबाड़ी केंद्र और प्रावि फरसरा खुर्द पर कार्यकत्री सुनीता मिश्रा और प्रधानाध्यापक भानू प्रकाश, जूनियर हाईस्कूल गोठा बाजार पर प्रधानाचार्य कुसुम राय ने तिरंगा फहराया। वहीं धनौली रामपुर स्थित पैरामाउंट इंटरनेश...