वाराणसी, मई 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने हैं। सभी खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम सभाओं में सरकारी भवनों को स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि अगर शासकीय भवन नहीं मिल रहा है तो किराए का भवन लें। डीएम ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों के किये गये कार्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत भुगतान अवश्य किया जाए। जिन ब्लॉक में भुगतान अत्यधिक कम हैं, उन्हें चेतावनी दी जाय। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों एवं योजनाओं को जन सामान्य तक पहुचाने के निर्देश दिए। चिकित्स...