पूर्णिया, जून 10 -- अमौर, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी पंचायतों में जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव सिकंदर आलम उर्फ दारा के नेतृत्व में हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम किया गया। पश्चिमी क्षेत्र के पंचायतों में नितेन्द्र, मरच्छटा, मझवां हाट के एक दर्जन से अधिक गांवों सहित विभिन्न चौक-चौरोहों पर पार्टी का झंडा लगाते हुए लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने की अपील गई। नितेंदर पंचायत के मुखिया अहमद हुसैन उर्फ बंकू, अमौर प्रखंड युवा अध्यक्ष शादाब आलम, जिला सचिव मो. तूफान, अमौर विधानसभा महासचिव मुजफ्फर आलम, हसीबुर रहमान, विधानसभा सचिव नौमान आलम, मुजफर आलम, खगेश चौधरी, सब्बीर आलम, आकाश ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस इस देश की एकमात्र पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास कर...