मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के अंतर्गत विशेष बसों के संचालन की घोषणा की है। यह बसें ग्रामीण अंचलों से शुरू होकर संबंधित जिला या डिपो मुख्यालय तक 20 प्रतिशत कम किराये पर चलेगी। परिवहन निगम के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि इस सेवा में उन्हीं बसों का उपयोग किया जाएगा, जिन्होंने 8 लाख किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तय कर ली है। संचालन अधिकतम 100 किमी दूरी तक सिंगल क्रू द्वारा किया जाएगा। साथ ही, इन बसों का अंतिम फेरा किसी गांव में समाप्त होगा, ताकि सेवा की पहुंच अधिक से अधिक ग्रामीण आबादी तक हो सके। बसों का रंग कोड और डेस्टिनेशन बोर्ड विशेष रूप से निर्धारित किया गया है। सफेद पृष्ठभूमि पर लाल रंग में स्टॉपेज और गंतव्य ...