धनबाद, जून 26 -- धनबाद। नाबार्ड के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक गौतम सिंह ने बैंक को पैक्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक बुधवार को धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैंक परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष प्रसाद साव, निदेशक खेदन महतो, मुख्य तकनीकि पदाधिकारी रमण श्रीवास्तव एवं ऋण प्रबंधक प्रवीर कुमार मंडल समेत नाबार्ड के अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने बैंक को पैक्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाने के अलावा छोटे दुकानदारों को वित्तीय सहायता देने और ग्रामीण व्यवसाय को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। गोमो पैक्स को 75 लाख के केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र दिए...