दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी गैस पाइपलाइन बिछायी जाएगी। दरभंगा जिले में लगभग 3200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से गैस पाइपलाइन योजना का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना की समीक्षा के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी शीघ्र दरभंगा आएंगे। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली स्थित उनके मंत्रालय कक्ष में भेंट करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि बेगूसराय में सिटी गेट स्टेशन अर्थात डीजीएस का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। गैस की आपूर्ति के लिए गेल की बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन के एसवी वन, बेगूसराय से टैप-ऑफ लिया गया है। वहां से दरभंगा-बहेड़ी तक 74 किमी अतिरिक्त स्टील प...