अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को मुख्य दूरभाष केंद्र में रजत जयंती समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीएसएनएल परिचालन क्षेत्र के प्रमुख तुषार गुप्ता ने कहा कि बीएसएनएल ने सस्ती, सुरक्षित और विश्वसनीय दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराकर देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आने वाले समय में भी बीएसएनएल डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। तुषार गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी सेवाओं के लिए एक लाख टावरों का उद्घाटन किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीएसएनएल सीएमडी ए रॉबर्ट के मार्गदर्शन में अलीगढ़ क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों मे...