चमोली, जून 10 -- जिला मुख्यालय गोपेश्वर के आस पास के गांवों कुजों- मैकोट- रौली-देवर खडोरा-घिंघराड़- नैल कुमाऊँ सहित अन्य लोगों गांवों को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने की मांग जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी चमोली से की है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व पार्षद प्रमोद बिष्ट, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोविन्द सिंह सजवाण ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में मांग करते हुए कहा भवाली गोपेश्वर रोडवेज सेवा को कुलों मैकोट सहित इस क्षेत्र से लगे गाँवों की सड़क तक जोड़ा जाय। बताया इन गांवों के लिए बस सेवा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण परेशान रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...