सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के कुसम्ही गांव में शुक्रवार को अन्नपूर्णा भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने शिलान्यास किया। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को आधारभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, राशन वितरण के लिए अन्नपूर्णा भवन, महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय, सरकारी स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प और पक्की सड़कों का निर्माण इसी दिशा में उठाए गए ठोस कदम हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण जीवन में बड़ा बदलाव आया है और गांव आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो...