लखनऊ, फरवरी 7 -- शहर में सड़कों के नवीनीकरण के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें चिह्नित की गई है। गांव देहात की ऐसी 43 कच्ची सड़कें पक्की बनाई जाएंगी। ताकि गड्ढे और दलदल में तब्दील हो चुकी कच्चे रोड को पाटकर नई सड़कें बनाई जा सके। यह सड़कें नाबार्ड पोषित योजना के तहत जो बजट आंवटित हुए है उन्हीं कोटे से बनाई जाएगी। जहां बीकेटी, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर और मलिहाबाद क्षेत्रों की कच्ची सड़कें चिह्नित की गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि पूर्व में जनप्रतिनिधियों की ओर से सौंपे गए प्रस्ताव पर विचार करके हुए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जहां जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इसी वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक काम की शुरूआत होनी हैं। नई सड़कों के निर्माण के लिए अनुमानित लागत 80 करोड़ आंकी गई है। इनमें बीकेटी सबसे ज्यादा 28 कच्चे म...