चाईबासा, अगस्त 24 -- चाईबासा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का अपने ही क्षेत्र में हर बीमारी के उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी का कायाकल्प बदलनेकाम शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शिव चरण हांसदा ने दी। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के सभी सीएचसी का कायाकल्प के लिए काम शुरू कर दी गई है। भवन के रंगरोगन रख-रखाव के साथ हर जगह चिकित्सक, जीएनएम और नर्सों के साथ सहिया तैनात रहेंगे। सीएचसी में आने मरीजों का सही से उपचार होगा व नि:शुल्क दवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज सदर अस्पताल में हर दिन चार से पांच सौ विभिन्न प्रकार के मरीज उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। जब ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में सभी प्रकार का सुविधा मिल जाएगा तो अपने आप सदर अस्पताल में भी ...