गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम। शिक्षा विभाग की ओर से तबादले न होने से ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। सोहना ब्लाक में 146, पटौदी में सौ और फर्रुखनगर में 60 शिक्षक कमी है। गुरुग्राम ब्लाक के स्कूलों में निर्धारित से 70 से अधिक शिक्षकों की तैनात है। वहीं स्कूलों की लापरवाही इसमें आड़े आ रही है। शिक्षा निदेशालय की ओर से मई महीने में दो बार आदेश भी जारी किए थे। इसके बावजूद स्कूलों ने इस पर गंभीरता से काम नहीं किया। लेकिन स्कूलों की लापरवाही पर निदेशालय बेहद गंभीर बना हुआ है। निदेशालय ने जानकारी न देने वाले स्कूलों की सूची तैयार कर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी है। अभी तक शिक्षक प्रवेश उत्सव फिर परिणाम और इसके बाद 11वीं के दाखिले का हवाला दे रहे थे।अब निदेशालय ने इसकी सूची जारी की है। इसमें कई स्कूलो...