रामपुर, जून 12 -- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। 24 घंटे में मात्र 4 घंटे सप्लाई के दौरान भी बार-बार ट्रिपिंग से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था शेड्यूल के मुताबिक देने की मांग की है। स्वार बिजली घर से जुड़े दर्जनों गांव में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। खेमपुर, इमरती, रसूलपुर, सोनकपुर, मिलक्काजी, समोदिया, हरदासपुर, शादीनगर, शिवपुरी, समेत करीब 50 गांवों में बिजली सप्लाई पूरी तरह चरमरा गई है। बीते 5 दिनों के दौरान क्षेत्र को 24 घंटे में मात्र 4 से 5 घंटे सप्लाई मिल रही है। सप्लाई के दौरान लो वोल्टेज एवं बार-बार ट्रिपिंग से ग्रामीण काफी परेशान हैं। भीषण गर्मी के चलते बिजली का ना आना क्षेत्र में परेशानी का सबक बना हुआ है। पूरी पूरी रात ग्रामीणों को जाग कर काटनी पड़ रही है। बिजली अधिकारिय...