मथुरा, अगस्त 5 -- कई ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति घंटों प्रभावित रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रावल की 33केवी केबल डैमेज हुई और बंगालीघाट की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया। गोकुल 220केवी बिजलीघर से पोषित रावल बिजलीघर की सप्लाई सोमवार सुबह पांच-छह बजे बंद हो गई। बिजलीघर बंद होने की सूचना क्षेत्रीय इंजीनियर को दी गई। एसडीओ लक्ष्मीनगर अजीत चौधरी द्वारा लाइन की पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। गोकुल बिजलीघर के पीछे 33केवी लाइन की केबल डैमेज मिली। सप्लाई नॉर्मल करने को सुधार कार्य शुरू कराया गया। अधिकारी एवं इंजीनियर मौके पर रहे। बारिश से भी सुधार कार्य में देरी हुई। शाम करीब छह बजे सप्लाई नॉर्मल हो सकी। करीब पांच हजार उपभोक्ता बिजलीघर क्षेत्र में हैं। पेयजल समस्या रही। उपकरण शोपीस बने रहे। इधर बार-बार उपभोक्ता बिजली की जानकारी...