उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा कल्याण विभाग व खेल विभाग कई खेल प्रतियोगिताएं कराएगा। 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता में खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इनमें प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत सांसद व विधायक खेल स्पर्धा के नाम से प्रतियोगिताओं का आयोजन गत वर्ष की तरह होगा। खेल प्रतिस्पर्धा में तीन आयु वर्गो प्रतियोगिता होगी। इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीवाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैटमिंटन की प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। विधायक खेल स्पर्धा 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक होगी। विधायक खेल स्पर्धा के विजयी खिलाडी ही सांसद खेल स्प...