आजमगढ़, अक्टूबर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की जांच अब आसान हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के ई-वाउचर से गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच हो रही है। जनपद के चिह्नित 22 ब्लाकों के निजी संस्थानों में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पांच माह में जनपद की पांच हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच के लिए ई-वाउचर योजना चल रही है। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है, वहां आने वाली गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए वाउचर जारी किए जाते हैं। ई-वाउचर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को चिह्नित निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भेजकर जांच कराई जाती है। यह जांच पूरी तरह से नि:शुल्क होती है। नए सत्र में अप्रैल से अगस्त तक ...