नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित दिवंगत जगत सिंह भाटी प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। अंतिम मुकाबले मिलक लच्छी और दुजाना गांव की टीम भिड़ेंगी। वहीं, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ सकते हैं। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। विजेता टीम के लिए 2.51 लाख रुपये और उपविजेता टीम के लिए 1.21 लाख रुपये की नगद ईनाम धनराशि रखी गई है। आयोजक अक्षय चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमें से मिलक लच्छी और दुजाना की टीमें फाइनल में पहुंची है। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। फाइनल विजेता और...