मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए 27 जून से रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मानवेन्द्र नाथ ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि लीग में ग्राम पंचायत व प्रखंडस्तर के क्लब व खिलाड़ी भाग लेंगे। बीसीए की गाइडलाइन के अनुसार सूबे से 10 हजार खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे खिलाड़ी जिन्होंने जिलास्तर कभी भाग नहीं लिया है, वे ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। खिलाड़ियों की उम्र 13 से 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित खिलाड़ियों का कैंप लगेगा। मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व सचिव रविशंकर शर्मा व संजय कुमार वर्मा अंशु भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...