बिजनौर, अगस्त 21 -- क्षेत्र के गांव तेलीपुरा निवासी मके सिंह को सांप ने काट लिया था। 18 घंटे तक परिजन उसकी झाड़फूंक करते रहे। हालत में कोई सुधार नहीं होने के बाद उसे पीएचसी में भर्ती कराया। मंगलवार शाम गांव तेलीपुरा निवासी मके सिंह 40 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह को अपने खेत पर काम करते समय सांप ने काट लिया था। परिवारजन तभी से मके सिंह का झाड़फूंक से उपचार करते रहे। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बुधवार दोपहर 12:00 बजे के बाद प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र ले गए। पीएचसी पर एंटी स्नेक वेनम के प्राथमिक उपचार देने का बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। युवक को सांप ने डसा, सीएचसी में भर्ती अफजलगढ़। खेत में काम के दौरान युवक को सांप ने डस लिया। परिजनों ने पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव आसफाबाद चमन निवासी निवासी दुर्गेश का पुत्र अ...