रामपुर, जून 24 -- शाहबाद। गांव चौकसी निवासी दीपक के अनुसार उसके पिता मेघराज ने गांव के ही जसवीर से आधा बीघा चरी की फसल खरीदी थी। अट्ठारह जून की सुबह मेघराज खेत नपवाने गए तो जसवीर और उसका पुत्र तेजेंद्र मना करने लगे। आरोप है इसी बात को लेकर हुई कहासुनी में उन्होंने मेघराज को पीटकर चोटिल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...