पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- दिल्ली से काम करके घर आए ग्रामीण को गांव के ही पांच लोगों ने मिलकर लाठी,डंडे और बांके से हमला करके घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि गजरौला पुलिस ने मेडीकल तो कराया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी महेंद्रपाल पुत्र परमेश्वरी लाल ने एसपी के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 16 अक्तूबर को वह दिल्ली से काम करके अपने गांव आया। तभी गांव के ही राजीव व इमलिया ने शराब पीकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच की। आरोपी राजीव अपराधिक किस्म का है जो हाल ही में जेल से छूटकर आया है। 19 अक्तूबर को शाम चार बजे वह घर से सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में राजीव उसका भाई ...