नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर क्षेत्र के लखनावली गांव में जमीन के विवाद में गुरुवार को घर में घुसकर ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मारपीट में एक फेमस यूट्यूबर के दोस्त का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लखनावली गांव निवासी देव नागर ने पुलिस को शिकायत दी कि दोपहर में श्यामवीर, नंदू, राजेश और कई अन्य लोग उनके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और पिस्टल की बट से हमला किया। मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट की घटना में फेमस यूट्यूबर का दोस्त भी शामिल है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्क...