बरेली, जुलाई 30 -- मीरगंज। नंदगांव निवासी छोटे लाल मंगलवार रात ओमप्रकाश के घर से दूध लेकर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने उनको नाली व कीचड़ में गिराकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। सूचना पर उनका पुत्र राजीव पहुंच गया। पिता को बचाने आये राजीव को भी आरोपियों ने पीट दिया। पुलिस ने छोटे लाल की तहरीर पर आरोपी वेदप्रकाश, विकास व विशाल निवासी नंदगांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी घटना गांव रसूलपुर की है। रामौतार का आरोप है गांव के देवीदास एवं महेंद्र बुधवार की सुबह सात बजे चकरोड बंद करर हे थे। विरोध करने पर गाली गलौच कर मारपीट करने पर आमदा हो गए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।तीसरी घटना गांव सैंजना की है। सैंजना निवासी मैनाज को मंगलवार को शब्दर हुसैन व अफसर हुसैन ने गाली गलौच कर लात घूसों से मारपीट की। पुलिस ने ...