रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित छोटी कॉलोनियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक कलेक्ट्रेट और जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नोटिस, सीलिंग, भ्रष्टाचार और शहरी सीमा से बाहर अनावश्यक दखल के आरोप लगाते हुए डीडीए सचिव को ज्ञापन सौंपा। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने कहा कि राज्य निर्माण की भावना थी कि उत्तराखण्ड में आम नागरिक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके, लेकिन डीडीए की मौजूदा कार्यशैली जनता को गहरे संकट में धकेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्वतीय क्षेत्रों से शिक्षा, रोजगार और बेहतर सुविधाओं के लिए मैदान में बसने आए परिवारों की छोटी कॉलोनियों पर कार्रवाई कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा...