संभल, अगस्त 7 -- धनारी। थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह में बुधवार देर रात चोरों ने मकान में नकब लगाकर हजारों का माल साफकर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लाल सिंह निवासी विक्रम सिंह का मकान गांव के बाहरी छोर पर बना है। बुधवार रात विक्रम सिंह व उसके परिवार के लोग आंगन में सो रहे थे। देर रात चोरों ने मकान में पीछे से नकब लगाकर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे में रखे 18 हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह करीब चार बजे जब विक्रम सिंह उठा तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ पहुंच गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...