शामली, जून 6 -- थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी एक ग्रामीण के बैंक खाते से अज्ञात तक ने धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए की नगदी साफ कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने थाने की साइबर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी ग्रामीण रुमाल सिंह ने बताया कि उसने कस्बे के इंडियन बैंक में अपना खाता खुलवा रखा है पीड़ित का आरोप है कि अज्ञात ठग ने धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित के खाते से एक लाख चार हजार रुपए की नगदी निकाल ली। पीड़ित ग्रामीण ने जैसे ही अपने खाते से रुपए काटने की जानकारी प्राप्त हुई तो उसने बैंक में जाकर जानकारी मांगी आरोप है कि बैंक में मौजूद कर्मचारियों ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित ग्रामीण ने गुरुवार को थाने की साइबर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच ...