संभल, नवम्बर 20 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा निवासी वेदप्रकाश के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लिए जाने का मामला सामने आया है। वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसने कभी किसी बैंक या किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोन के लिए आवेदन नहीं किया। उन्होंने अपना सिबिल स्कोर चेक किया तो रिपोर्ट असामान्य मिली। सिबिल रिपोर्ट के अनुसार, उनके नाम पर 9 सक्रिय लोन चल रहे हैं, जिनमें 1,60,057 रुपये ओवरड्यू हैं। रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि कुल 460 में से 269 ईएमआई विलंबित हैं, जिससे उनका सिबिल स्कोर गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। इसके अलावा पहले लिए गए 23 लोन चुकाए गए दिख रहे हैं, वहीं कुछ लोन भुगतान न होने के कारण इनएक्टिव बताए गए हैं। वेदप्रकाश के नाम पर 34,730 रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड भी जारी हुआ है। विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से पर्सनल लोन, क...