मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- सत्तीखेड़ा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर से चोरों ने उसके तीन पशु चोरी कर लिए। ग्रामीण ने तीन आरोपियों पर शक जाहिर कर पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम सत्तीखेड़ा निवासी कमल सिंह के अनुसार शनिवार की रात को वह अपने घर में सो रहे थे। देर रात्रि आंख खुलने पर उन्होंने देखा कि उनके पशु गायब है। कमल सिंह के अनुसार इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कमल सिंह का कहना है कि इसके बाद उसने ग्रामीणों की मदद से अपने पशुओं की तलाश शुरू की तब उसे नजदीक गांव में एक व्यक्ति के घर के पास उसके पशुओं की मौजूदगी के सबूत मिले। इस सबंध में कमल सिंह ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...