शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- तिलहर, संवाददाता। ग्रामीण ने दूसरे समुदाय के लोगों पर शस्त्र के बल पर घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। विकरनपुर गांव के रामपाल ने बताया कि उनका गांव के ही राज बहादुर से झगड़ा हो गया था। 10 फरवरी की रात लगभग 11 बजे वह अपनी पत्नी रेशमी देवी पुत्र कपिल व अनुज के साथ खाना खाकर सोने जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के तहरूफ खां, उसका भाई मेहरूफ खां, सादाब, इकबाल व मुरसीद खां हाथों में लाठी डंडे, रायफल और तमंचे लेकर उसके दरवाजे पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि यह लोग जातिसूचक गालियां देते हुए घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुस आए। इन्होंने घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की। इसी दौरान उनके पुत्र कपिल और अनुज छत से कूद कर अपनी जान बचाते हुए पड़ोस में चले गए...