अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। दन्या थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीण को धमकाने और घर में घुसकर पथराव करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गैराड़ तल्ला निवासी किशन सिंह ने तहरीर दी है। कहना है कि वह बीमार है। साथ में उसके पिता भी बुजुर्ग है। आरोप लगाया कि गांव के दौलत सिंह और उसका परिवार उनके साथ रंजिश रखता है। बीते दिनों दीवान सिंह नामक व्यक्ति उनके घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उस समय वह चला गया, लेकिन शाम को वह फिर से आ धमका और कमरे के अंदर घुस गया। आरोपी ने उन पर पथराव किया। बमुश्किल उसने अपनी जान बचाई। पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी उसे हथियार दिखा चुके हैं। इससे उनमे...