मेरठ, नवम्बर 15 -- अमन विहार कॉलोनी स्थित ग्रामीण कृषि सेवा केंद्र में बदमाशों ने चौथी बार चोरी को अंजाम दिया। बदमाशों ने कुंबल कर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। एडब्लयूएचओ कॉलोनी निवासी मनु जैन कई वर्षों से अमन विहार कॉलोनी के गेट के पास ग्रामीण कृषि सेवा केंद्र चलाते हैं। वह दुकान में इलेक्ट्रोनिक्स का सामान भी बेचते हैं। देर रात तीन बदमाश छत पर चढ़ गए। गेट का दरवाजा तोड़ते हुए दीवार में कुंबल कर दिया। बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखी करीब 28 हजार रुपये, डीवीआर समेत 70 हजार का सामान चोरी कर लिया। अगले दिन चोरी का पता लगा। बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर रजपुरा चौकी होने के बावजूद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया 2018 से 2025 तक उनकी दुकान में चौथी बार चोरी हुई है। इससे पूर्व हुई चो...