बरेली, जून 20 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। मकान की छत पर सो रहे ग्रामीण का शव संदिग्ध हालत में सुबह घर के सामने रोड पर मिला। परिजनों ने हत्या कर शव घर के बाहर फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। क्षेत्र के गांव भूड़ मढ़ौली निवासी जीराम (40) पुत्र लखपत सिंह रविवार की रात में खाना खाकर छत पर सो गए। सोमवार उनकी पत्नी रेखा दरवाजे के सामने झाड़ू लगाने पहुंचीं। दरवाजे के पास रोड पर उनके पति जीराम का शव पड़ा था। रेखा के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पत्नी ने गांव की महिला सहित तीन लोगों पर पति की हत्या कर शव घर के सामने फेंकने का आरोप लगाया। पत्नी ने बताया उन्होंने जिस समय झाड़ू लगाने का दरवाजा खोला वह महिल...