रामपुर, मई 26 -- मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव मकररंदपुर निवासी अजय के अनुसार सात मई को उसके पिता धर्मपाल अपने दामाद के साथ अपने भांजे की शादी में रेबड़ी कलां गांव गए थे। लौटते वक्त रामगंगा सेतू के पास स्कूटी सवार ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ससुर-दामाद जख्मी हो गए। इलाज के दौरान धर्मपाल की मौत हो गई। पुलिस ने उसकी तहरीर पर स्कूटी के अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...