बिजनौर, सितम्बर 28 -- अफजलगढ़। चिकित्सक को भाई को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हिदायतपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र स्वरूप सिंह द्वारा गांव के चिकित्सक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित द्वारा दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे मेहर सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई थी। मेहर सिंह को दवाई दिलाने गांव में मौजूद चिकित्सक के पास गया। इस दौरान चिकित्सक ने बुखार होने का हवाला देते हुए उसको भर्ती करके इनंजेक्शन लगा दिया तथा कुछ देर बाद बोतल लगा दी। आधी बोतल लगने पर उसकी तबियत और अधिक बिगड़ गई। हालत बिगड़ते देख चिकित्सक बोतल निकालकर कहीं और दिखाने की बात कहकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित अपने भाई को उपचार के लिए क...