रामपुर, जनवरी 3 -- भोट थाना क्षेत्र के बाजिदपुर कोयला गांव निवासी जितेंद्र कुमार 31 अक्तूबर को शहजादनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में दुर्गनगला गांव के सामने एक कार से उनकी बाइक टकरा गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...