रामपुर, मई 25 -- पटवाई थाना क्षेत्र में दूल्हे के मामा की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पटवाई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी रोशन लाल की बेटी की शादी अजीमनगर खिमोतिया खेड़ा निवासी सतीश के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को बारात घनश्यामपुर गांव पहुंची थी। इस बारात में शामिल होने के लिए सतीश के मामा शहजादनगर थाना क्षेत्र के ककरौआ का मझरा निवासी राजेंद्र (45) पुत्र सुमेरी लाल भी आए थे। इस बीच बारात में खाने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच एक युवक ने तंबाकू मांगी। जिस पर राजेंद्र कुमार ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। युवकों ने राजेंद्र कुमार के सिर पर मोटे लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी म...